Xiaomi Mix Fold 4:- शाओमी कंपनी अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही शानदार स्मार्ट फोन लेके आया है अगर आप भी अच्छा स्मार्ट फोन की तलाश कर रहे है तो यह फोन आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है क्युकी इस फोन में आपको बहुत सारे नए नए फीचर देखने को मिलेंगे यह फोन कंपनी ने आमतौर पर अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है
शाओमी अपने इस स्मार्ट फोन को भारत में जल्द ही लॉन्च करने जा रहा है इस फोन की खास बात यह है की यह फोन फोल्ड भी हो सकता है जो की बहुत ही खास लगता है इसलिए ही लोग इसको लेने के लिए बहुत ही बेताब हो रहे है अगर आप भी इस फोन को लेना चाहते है तो आपको मेरी टीम द्वारा इसके सभी फीचर नीचे बताए गए है।
Table of Contents
Xiaomi Mix Fold 4 Display:-
इस स्मार्टफोन में आपको बहुत ही शानदार डिस्प्ले दी जा रही है इसकी सहायता से अपने पसंदीदा नाटक तथा वीडियो को अच्छी क्वालिटी में देख सकेगे इससे डिस्प्ले का कलर कांबिनेशन बहुत ही शानदार दिया गया है जिससे आपको सभी वीडियो शानदार क्वालिटी में दिखेगी इस स्मार्ट फोन में आपको 7.98 इंच 1.5K TCL शानदार डिस्प्ले दिया जा रहा है तथा इसमें 6.58 इंच का 1.5K TCL का कवर डिस्प्ले भी दिया गया है इसके सुरक्षा के लिए इस पर शाओमी शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया गया है। ये दोनों स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है
Xiaomi Mix Fold 4 Processor:-
कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में बहुत ही शानदार प्रोसेसर दे रही है जो की पूर्ण रूप से आधुनिक तकनीकी के आधार पर बना हुआ है इस प्रोसेसर की सहायता से आप इस मोबाइल के सभी फीचर्स को आसानी से चला सकते हैं तथा यदि आप गेम खेलने में ज्यादा रुचि रखते हैं तो यह फोन आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है क्योंकि इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर गेम के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है
स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का शानदार प्रोसेसर मिलेगा साथ ही साथ आपको हमेशा स्मार्टफोन में 12GB/16GB रैम और 256GB/ 512GB/ 1TB शानदार स्टोरेज भी दिया जा रहा है।
Xiaomi Mix Fold 4 Battery :-
कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में आपको बहुत ही शानदार बैटरी दे रही है इसकी सहायता से आप अपने इस स्मार्टफोन को ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर सकते हैं इस स्मार्टफोन में आपको कंपनी लिथियम द्वारा बनी हुई बैटरी को दे रहा है जिसका बैटरी बैकअप बहुत ही अच्छा होता है कंपनी का ऐसा मानना है कि इस स्मार्टफोन को एक बार चार्ज कर लेने के बाद आप इस फोन को पूरा दिन चला सकते हैं
कंपनी अपने स्मार्ट फोन में आपको 5,100mAh की दमदार बैटरी दे रहा है जो की 67W के फास्ट चार्जर से चार्ज होगी इस चार्जर की सहायता से यह फोन 1घंटे में चार्ज हो जाया करेगा।
Xiaomi Mix Fold 4 Camera :-
जैसा कि आप सभी को पता है कंपनी स्मार्टफोन है बहुत ही शानदार तरीके से बना रही है इस स्मार्टफोन में आपको बहुत ही पावरफुल कैमरे दिए गए इसकी सहायता से आप अपनी फोटोग्राफी लाइफ को एक अलग ही लेवल पर इंजॉय कर सकते हैं स्मार्टफोन में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा इस स्मार्ट फोन का प्राइमरी कैमरा लेंस 50MP और टेलीफोटो सेंसर लेंस 50MP का तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिये इस स्मार्ट फोन में आपको 32MP का शानदार शूटर लेंस मिलता है।
Xiaomi Mix Fold 4 Price :-
कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को अलग-अलग स्टोरेज में लॉन्च करने जा रही है जिसमें आपको (12GB रैम+256GB स्टोरेज) की कीमत 1,03,700 रुपये तथा (16GB रैम+512GB स्टोरेज) की कीमत 1,15,200 रुपये तथा (16GB रैम+1TB स्टोरेज) की कीमत 1,26,700 रुपये निर्धारित की गई है।
Xiaomi Mix Fold 4 colour :-
कंपनी अपने से स्मार्टफोन को बहुत सारे कलर में लॉन्च करने जा रहे हैं जिसमें आपको व्हाईट, ब्लैक, ब्लू और कम्पोजिट फाइबर कलर में देखने को मिलेगा।
Xiaomi Mix Fold 4 Specifications :-
इस स्मार्ट फोन में आपको बहुत ही शानदार डिस्प्ले दी जा रही है जो की 7.98 इंच 2K+ सैमसंग मटेरियल डिस्प्ले है। जो कि शाओमी शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलेगी अगर इसके प्रोसेसर की बात कर ली जाए तो इस स्मार्ट फोन में बहुत ही दमदार प्रोसेसर दिया जा रहा है जिससे इस फोन की स्पीड कभी भी कम नही होगी
इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का धमाकेदार प्रोसेसर मिल रहा है अगर इस फोन की बैटरी की बात की जाए तो इस फोन को चलाने के लिए कंपनी ने बहुत ही अच्छी बैटरी दी है
जिसका पावर 51mAh है यह बैटरी 67W फास्ट चार्जर के साथ मिलेगी इस स्मार्टफोन में आपको कैमरा बहुत ही शानदार मिलेगा जिससे आप फोटोग्राफी बहुत ही अलग लेवल पर कर सकेगे इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा तथा 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा तथा सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 20MP का शानदार लेंस मिलता है।
Category | Specification |
---|---|
Sound | Stereo speakers; 24-bit/192kHz Hi-Res & Hi-Res Wireless audio; Snapdragon Sound |
3.5mm Jack | No |
Comms | WLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6e/7 (tri-band after SW update), Wi-Fi Direct |
Bluetooth: 5.4, A2DP, LE, aptX HD, aptX Adaptive, LHDC | |
Positioning: GPS (L1+L5), BDS (B1I+B1c+B2a), GALILEO (E1+E5a), QZSS (L1+L5), NavIC (L5), GLONASS | |
NFC: Yes; Infrared port: Yes | |
Radio: No | |
USB: USB Type-C 3.2, OTG | |
Features | Sensors: Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass, color spectrum, barometer |
Two-way satellite communication (calls, messages) | |
Battery | 5100 mAh, non-removable |
Charging | 67W wired, PD3.0, QC4, 31% in 10 min (advertised); 50W wireless, 24% in 10 min (advertised) |
Misc | Colors: Black, White, Blue |
Price | About 1140 EUR |