Toyota Innova HyCross 2024:- भारत की जानी मानी कंपनी टोयोटा जल्द ही अपनी एक नई ब्रांड न्यू गाड़ी को भारत में लॉन्च करने जा रहा है जो की दिखने में बहुत ही शानदार है कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को बहुत ही दमदार तरीके से बनाया है कंपनी द्वारा अपनी इस नई ब्रांड न्यू गाड़ी को Toyota Innova HyCross नाम दिया गया है कंपनी की ये नई इनोवा हाइक्रॉस गाड़ी ने भारतीय बाजार में धमाल मचा दिया है. भारत में इस कार की जबरदस्त डिमांड को देखते हुए टोयोटा कंपनी ने कुछ समय पहले अपनी इस गाड़ी के टॉप मॉडल ZX तथा ZX(O) मॉडल की बुकिंग को बंद कर दिया गया था
जिससे कंपनी के ग्राहक बहुत ज्यादा रुस्ट हो गए थे लेकिन आप सभी ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है की कंपनी ने अपने इन दोनों जबरदस्त मॉडल की बुकिंग एक बार फिर से शुरू कर दी है। अगर आप भी सावन के इस महीने में अपने घर इस दमदार गाड़ी को ले जाना चाहते है, तो आपको सबसे पहले टोयोटा की इस फेमस MPV का वेटिंग लिस्ट पीरियड को देखना होगा तभी आपकी बुकिंग हो सकती है. इस आर्टिकल के माध्यम से हमारी टीम आपको इस गाड़ी की सभी खूबियां के बारे में अवगत करावेगी.
यह भी पढ़े :- महिंद्रा अपनी दमदार गाड़ी “Mahindra THAR Roxx 2024” को लॉन्च करने की तारीख का किया खुलासा, जाने पूरी खबर
Table of Contents
Toyota Innova HyCross 2024 वेटिंग लिस्ट:-
जानकारी के लिए आपको बता दिया जाए कि टोयोटा की इस नई इनोवा हाइ क्रॉस की डिमांड भारतीय मार्केट तथा ग्लोबल मार्केट में अभी भी बहुत ज्यादा है, जिसकी वजह से आप सभी को इस इनोवा हाइ क्रॉस को लेने के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है यदि आप भी इस दमदार हाइब्रिड वैरिएंट को लेना चाहते हैं, तो आपको लगभग 56 हफ्ते तक का बेसब्री से इंतजार करना पड़ेगा तथा वहीं अगर आप पेट्रोल वैरिएंट को लेने की सोच रहे है तो इसको लेने के लिए आपको लगभग 26 हफ्ते तक का समय से लग सकता है।
यदि आप इस कर को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह सोचकर इस कर को खरीदना की आपको लगभग 2 से 3 महीने का इंतजार करना पड़ेगा तभी आपको यह दमदार गाड़ी मिल पाएगी यदि, आप सच में इनोवा हाइक्रॉस गाड़ी के फीचर्स तथा शानदार परफॉर्मेंस के दीवाने हो गए है, तो आपको इस गाड़ी का इंतजार करना चाहिए, इस गाड़ी में आपको आरामदायक 7सीट भी मिलेगी।
यह भी पढ़े :- इलेक्ट्रिक स्कूटरो का बाप “Bajaj Chetak 3201” आ रहा है सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर को धूल चटाने, पढ़े पूरी खबर, जाने इसकी कीमत
Toyota Innova HyCross 2024 कलर ऑप्शन और मॉडल:-
टोयोटा कंपनी ने अपनी इस ब्रांड न्यू गाड़ी इनोवा हाइक्रॉस कार में कुल 6मॉडल को लॉन्च किया है जिसमे GX, GX(O), VX, VX(O), ZX और ZX(O) मॉडल देखने को मिलते हैं। आप सभी को ये गाडियां 7 या 8 सीटों के ऑप्शन के साथ देखने को मिलेगी तथा इस सभी कारो को 7 अलग अलग कलर ऑप्शन में लॉन्चकिया गया है
जिसमे आपको सुपर व्हाइट, एटीट्यूड ब्लैक मिका, अवंत-गार्डे ब्रॉन्ज मेटैलिक,सिल्वरमेटैलिक , स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और ब्लैकिश एगेहा ग्लास फ्लेक रंग में उपलब्ध कराई गई है।
Toyota Innova HyCross 2024 कीमत :-
अगर टोयोटा कंपनी की इस नई गाड़ी टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की कीमत के बारे में बात की जाए तो कंपनी ने इसकी कीमत भारत में 19.77 लाख रुपये निर्धारित की है तथा 30.98 लाख रुपये इसकी कीमत (एक्स-शोरूम) तक पहुंच जाती है।
Toyota Innova HyCross Engine 2024:-
जैसा कि आप सभी को पता है की टोयोटा कंपनी अपनी सभी गाड़ियों में इंजन बहुत ही दमदार देती है इसी कारण लोग इस कंपनी की गाड़ियों को ज्यादा पसंद करते हैं तथा लोगों का ऐसा मानना है “जहां टोयोटा वहां विश्वास” टोयोटा की इस इनोवा हाइक्रॉस में आपको 2लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ देखने को मिल सकता है, जो कि 186ps की दमदार पावर तथा206nm का टॉर्क जेनरेट करने में पूर्ण रूप से सक्षम है।
इसके गाड़ी के नॉन हाइब्रिड मॉडल में भी इसी इंजन को लगाया गया है, जो की 174ps की पावर तथा 205nm का टॉर्क जेनरेट करते है। इस गाड़ी के हाइब्रिड इंजन के साथ आपको इसमें e CVT गियरबॉक्स भी देखने को मिल सकता है, जबकि नॉन हाइब्रिड गाड़ियों के साथ CVT गियर बॉक्स दिया जाता है।
Toyota Innova HyCross 2024 माइलेज और स्पीड :-
टोयोटा कंपनी अपनी इस ब्रांड न्यू टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस मैं आपको बहुत ही दमदार इंजन दे रहा है जो की आधुनिक तकनीकी पर बना हुआ है यह इंजन आपको 21.1किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा तथा कंपनी की यह कार एक बार फुल टैंक में1000 किमी तक की दूरी को तय करने में आराम से सक्षम है टोयोटा कंपनी की यह गाड़ी मात्रा 9.5 सेकेंड में0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड आसानी से पकड़ सकती है।