Renault Duster 2024 :- Renault duster से उठा पर्दा इतनी सारी खूबियों के साथ भारत में लॉन्च होगी, जाने इसके Price , features

0
Renault Duster 2024 :- Renault duster से उठा पर्दा इतनी सारी खूबियों के साथ भारत में लॉन्च होगी, जाने इसके Price , features

Renault Next Gen Duster
Renault Duster 2024: रिनॉल्ट कंपनी भारतीय कार बाजार में एक बार फिर से अपनी सबसे दमदार एसयूवी डस्टर (SUV Duster) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक बहुत बार इस गाड़ी को टेस्टिंग के दरमियान स्पॉट किया जा चुका है।


Renault Duster 2024 कंपनी की यह सबसे सफल गाड़ी एसयूवी डस्टर मानी जा रही है तथा ऐसा भी माना जा रहा है कि इस नये मॉडल में इस बार बहुत बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इतना ही नहीं इस गाड़ी में आपको एडवांस्ड शानदार फीचर्स के साथ लेवल 2 के कई ADAS की कई खूबियों से लैस होगी यह डस्टर कार।

Renault Duster 2024 Specifications:-

Renault Duster 2024

Renault Duster Specifications:-
पहली बार भारत में डस्टर कार को 4 जुलाई 2012 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था और लॉन्च होते ही इस डस्टर गाड़ी को बहुत ही शानदार तरीके से जो कामयाबी मिली वो शायद ही किसी और कर को मिली होगी उस समय पूरे भारत में हर तरफ सिर्फ डस्टर ही डस्टर छाई हुई घूम रही थी। लेकिन बदलते समय के साथ- साथ डस्टर अपने आप को अपडेट नहीं कर पाई और फिर इसका क्रेज धीरे धीरे कम होने लगा

जबकि अन्य दूसरी कार कंपनियों ने अपने आपको को इतना अपडेट कर लिया की लोग कारो की भीड़ में अपनी डस्टर को खो दिए। लेकिन अब इस बार Renault पूरी तैयारी के साथ डस्टर को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है।

यह भी पढ़े :- iQOO Z9s :- भारी डिस्काउंट के साथ भारत में लॉन्च होगा…

Renault Duster 2024 Seat:-

Renault Duster 2024

फैमिली क्लास के लिए आएगी नई डस्टर-
सूत्रों के मुताबिक ये पता चला है की इस नई डस्टर को 5 और 7 सीटर ऑप्शन में लॉन्च किया जा रहा है। वैसे भी कंपनी के पास Triber जैसी सस्ती 7 सीटर एमपीवी भी उपलब्ध है, लेकिन भारतीय मार्केट में इस कार की बिक्री बहुत अच्छी नहीं है। इतना ही नहीं बाजार में 7 सीटर Maruti Ertiga इस समय बाजार में बहुत बिक्री कर रही है। सूत्रों के मुताबिक अब भारतीय मार्केट में Triber की जगह पर अब Duster को बाजार में उतारा जा सकता है। कंपनी Duster नाम को फिर से वैल्यूएबल करना चाहती है।

Renault Duster 2024 Design and Features:-


सूत्रों के मुताबिक इस नई डस्टर की अभी भी टेस्टिंग चल रही है। तथा इस स्मार्ट कार की डिजाइन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। इस कार के फ्रंट में आपको नई LED हेडलाइट्स तथा नया बोनट और बंपर Fog लैम्प्स देखने को मिल सकते है। इस डस्टर कार की डिजाइन बहुत ही ज्यादा शानदार है। अब नई डस्टर के इंटीरियर को अब और भी ज्यादा प्रीमियम बनाने की कोशिश कर रहे है।

इस स्मार्ट मॉडल कार में ड्राईवर और पैसेंजर की तरफ 10.25 इंच के Dual शानदार स्क्रीन मिल सकते हैं। तथा इसके अलावा इस कार में लेवल 2 ADAS का सिस्टम मिल सकता है। इस ब्रांड न्यू डस्टर में कनेक्टेड कार वाले फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। तथा इस कार में आपको बहुत ही ज्यादा आराम दायक बैठने के लिए सीट भी मिलती है। जिससे ये बहुत ज्यादा बिक रही है

Renault Duster 2024 Engine and Power :-


अगर इस नई डस्टर के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1.0L और 1.5L पेट्रोल इंजन के साथ उतारी जा सकती है। भारतीय मार्केट में नई डस्टर कार की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसका स्मार्ट कार का सीधा मुकाबला Maruti Ertiga और Kia Carens से ही होगा। अब केबल यही देखना है की डस्टर कार का प्रोडक्शन मॉडल किस अंदाज में मार्केट में आता है। सूत्रों के मुताबिक इस साल के अंत तक या अगले साल इसे लॉन्च किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here