Poco F6 Deadpool Edition:- भारतीय Marvel फैंस के लिए Poco लाने बाला है अपना एक धमाकेदार स्मार्टफोन, Poco स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी ने ऐलान भी कर दिया है कि वो यह भारत में 26 जुलाई को Marvel के प्रसिद्ध एंटी हीरो डेडपूल के साथ मिल कर बनाया गया यह स्पेशल एडिशन फोन “Poco F6 Deadpool Limited Edition” को लॉन्च करेगा Poco फैंस इस स्मार्ट फोन का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ये स्मार्ट फोन मार्वल की जानी मानी प्रसिद्ध फ्रेंचाइजी की तीसरी मूवी “डेडपूल & वॉल्वरिन” की रिलीज डेट के साथ ही लॉन्च होगा.
यह भी पढ़े:- Vivo T4x 5G :- भारी डिस्काउंट के साथ भारत में जल्द…
Table of Contents
Poco F6 Deadpool Edition:-
Poco कंपनी अपने इस डेडपूल F6 फोन को लिमिटेड क्वांटिटी में बनाएगा। सायद इसलिए ऐसा हो सकता है कि यह स्मार्ट फोन हर किसी को आसानी से न मिल पाए सूत्रों के मुताबिक इस फोन की एक लीक हुई तस्वीर में इस फोन को क्रिसमस रेड कलर में देखा गया है और उस पर पीले रंग से Poco का लोगो बना है सूत्रों के मुताबिक ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन अगस्त के शुरुआती दिनों में भारत में लॉन्च कर दिया जायेगा।
कंपनी अपने इस खास डेडपूल वाले Poco F6 स्मार्ट फोन की पैकिंग में सिर्फ फोन, केबल, चार्जर और मैनुअल बुक जैसी चीजें ही आ सकती हैं लेकिन इस फोन के साथ कुछ खास चीजें भी मिल सकती हैं सूत्रों के मुताबिक इस फोन में आपको हो सकता है कि डेडपूल की थीम वाला खास यूजर इंटरफेस भी मिल सकता है। कंपनी अपने इस फोन को सिर्फ 12GB रैम तथा 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च करेगा।
Poco F6 Deadpool Edition Display:-
इस स्मार्ट फोन में आपको बहुत ही शानदार डिस्प्ले दी जा रही है जो की 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन है तथा इस डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz है इस डिस्प्ले में आप अपनी सभी पसंदीदा वीडीओ को अच्छी क्वालिटी में देख कर एंजॉय कर सकते है स्मार्ट फोन की इस डिस्प्ले की यह भी खासियत है की यह ऑटो कॉलिंग भी करती है जिससे यह ज्यादा गरम न हो।
Poco F6 Deadpool Edition Processor :-
Poco के इस स्मार्ट फोन में आपको लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 3 का दमदार प्रोसेसर मिल रहा है यह प्रोसेसर Android 14 पर आधारित तथा HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर पूर्ण रूप से काम करता है इस फोन में आपको LPDDR5x का रैम तथा UFS 4.0 का स्टोरेज देखने को मिलेगा। इस प्रोसेसर की सहायता से आप अपने इस स्मार्ट फोन में एक साथ कई एप्लीकेशन को चला सकते है यदि आप गेमिंग में ज्यादा रुचि रखते है तो यह फोन आपको लिए ज्यादा उपयोगी है।
Poco F6 Deadpool Edition Camera:-
पोको कंपनी अपने इस स्मार्ट फोन में आपको 20 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा दे रहा है जिससे की आप वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हो और स्मार्ट फोन के पीछे की तरफ OIS के साथ 50 मेगा पिक्सल का मुख्य कैमरा लेंस और 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रावाइड डुअल कैमरा लेंस सिस्टम दिया गया है तथा फोन की सुरक्ष के लिए कंपनी ने इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है तथा यह IP65 रेटिंग के साथ पानी से फोन को थोड़ा बचाव भी करता है.
Poco F6 Deadpool Limited Edition Battery:-
Poco स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी अपने इस स्मार्ट फोन में आपको बहुत ही दमदार बैटरी दे रहा है जो की 5,000 mAh की दमदार बैटरी है तथा इस स्मार्ट फोन को चार्ज करने के लिए इस फोन में आपको 90W का फास्ट चार्जर भी दिया जा रहा है कंपनी का ऐसा मानना है की इस चार्जर की सहायता से आप इस फोन को 1घंटे से कम समय में फुल चार्ज कर सकते है। जिस कारण यह फ़ोन ज्यादा बिक रहा है मार्किट में।
Deadpool Limited Edition POCO F6 Specifications:-
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.67-inch 1.5K 120Hz AMOLED with 2400nits peak brightness |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 |
Main Camera | 50MP Sony IMX882 with OIS |
Ultra-wide Camera | 8MP Sony IMX355 |
Selfie Camera | 20MP |
Battery | 5,000mAh with 90W wired fast charging |
Operating System | Xiaomi HyperOS with Android 14 |