Kia Sonet GTX 2024: Kia Motors भारतीय कार बाजार में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है क्युकी भारत की जनता किआ की कारो को बहुत ज्यादा पसंद कर रही है क्युकी कीआ कंपनी अपनी कारो को लोगो के बजट के हिसाब से बनाती है कंपनी ने अपनी सोनेट में एक नये मॉडल को जोड़ा है। कंपनी ने नए मॉडल का नाम GTX दिया है। यह GTX कार बहुत ही पावरफुल इंजन के साथ आती है। अब हम आपको इस लेख के माध्यम से KiA Sonet GTX के बारे में जानकारी देगे।
यह भी पढ़े :- Nissan X-Trail Launch 2024:- भारत में धमाका मचाने आ रही है…
Table of Contents
Kia Sonet GTX Interior :-
कंपनी अपनी इस किआ सोनेट के इस नए GTX मॉडल में आपको इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कूल्ड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधाएं देखने को मिलती है, इस कार में आपको ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ-साथ 360 डिग्री वाला एचडी कैमरा लेंस देखने को मिलता है तथा इस कार में ऑटो हेडलैंप, LED फॉग लैंप के साथ आपको एंड्रायड ऑटो और एपल कार प्ले सिस्टम मिलता है
इसके साथ ही इसमे आपको 10.25 इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले सिस्टम, 10.25 इंच इंस्ट्रामेंट क्लस्टर, सेफ्टी के लिए आपको इस कार में 6 एयरबैग भी मिलते है इसके साथ ही आपको फोर वे इलेक्ट्रिकली पावर्ड ड्राइवर सीट तथा 16 इंच कट शानदार अलॉय व्हील्स भी मिलते है।
Kia Sonet GTX Features:-
स्मार्ट कार बनाने बाली कंपनी किआ मोटर्स ने अपने इस नए विरिएंट में सुरक्षा का काफी ज्यादा ध्यान दिया है। इसमें गाड़ी में आपको एबीएस, ईबीडीफ्रंट ,ड्यूल एयरबैग, फ्रंट साइड एयरबैग, ईएसएस,बीएएस, ईएससी, एचएसी, वीएसएम, साइड कर्टेन एयरबैग इसमे आपको सेफ्टी के लिए कुल 6 एयर बैग दिए गए है।
इस गाड़ी में आइसोफिक्स चाइल्ड एंकर, ऑल सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ आपको इसमें स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते है, तथा रियर पार्किंग सेंसर,चारों पहियों में डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन मिलता है, जो सभी सेफ्टी की नजर से एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स है , Level-1 ADAS, एलवीडीए जैसे सुरक्षा सुविधा इस कार में आपको दे गई है कम्पनी अपनी इस किआ की सोनेट कार को सेफ्टी के फीचर्स काफी जबरदस्त बनाई है।
Kia Sonet GTX का इंजन:-
Kia Sonet GTX ने भारतीय कार बाजार में मचाया तहलका तथा कार की बिक्री को देखकर किआ की गाड़ी हुई महंगी कंपनी ने अपनी इस नए GTX मॉडल में दो दमदार इंजन विकल्प को दिया है। इस गाड़ी में आपको 1.0 लीटर जीडीआई स्मार्ट स्ट्रीम 7 डीसीटी तथा 1.5 लीटर सीआरडीआई 6 इंजन मिलता है। यह मॉडल सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ काम करता है, इसमें गाड़ी में आपको मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को नहीं मिलेगा
Kia Sonet GTX की कीमत :-
स्मार्ट कार निर्माण कंपनी की ओर से सोनेट GTX model को 13.71 लाख रुपए में x शोरूम कीमत पर भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। यह कार मैट पेंट शेड के साथ-साथ अब ऑरोरा ब्लैक एक्सटीरियर कलर वेरिएंट में भी उपलब्ध है।
Kia Sonet Price Hike :-
भारतीय बाजार में चार पहिया वाहन में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार किआ कंपनी की सोनेट गाड़ी हैं, इस कार की कीमतों में पहले से ही इजाफा हो गया है। बेहतरीन कार बनाने वाली कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी SUV सोनेट कार की कीमत दरों में काफी छूट दिया है। इसी के साथ किया सोनेट गाड़ी में नया GTX सभी मॉडल के साथ ऑरोरा ब्लैक कलर पर्ल रंग की कार की कीमत में इजाफा देखने को मिलेगा।
कंपनी ने दक्षिण कोरियाई कंपनी के मूल्य वृद्धि के ऐलान के बाद किआ सोनेट के चुनिंदा मॉडल की कीमतों में अब 27 हजार रुपये तक की वृद्धि की गई है। इस फेस लिफ्ट को जनवरी में लॉन्च किया गया तथा ये 9 वेरिएंट- HTE, HTE (O), HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+, GTX, GTX+ तथा X-लाइन में आते है।
कंपनी ने अपनी Kia Sonet GTX की कीमतों में वृद्धि करने के बाद आए बदलाव के चलते कीमत में सबसे कम वृद्धि किआ सोनेट की GTX+ मॉडल में देखने को मिली है, यह स्मार्ट कार 1.5 लीटर डीजल AT मॉडल पर कम बढ़ी कीमत है, केवल इस मॉडल पर केबल 1,000 रुपये का इजाफा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ सबसे ज्यादा बढ़ोतरी HTX की 1.5 लीटर डीजल वाले MT मॉडल की कीमत में देखने को मिली है।