खुशखबरी! कम कीमत में मारूति सुजुकी ने भारत में अपनी एक और जबरदस्त कार “Citroen Basalt Price 2024” को लॉन्च कर दिया है, जाने इसके सभी फीचर्स के साथ कीमत?

0
खुशखबरी! कम कीमत में मारूति सुजुकी ने भारत में अपनी एक और जबरदस्त कार "Citroen Basalt Price 2024" को लॉन्च कर दिया है, जाने इसके सभी फीचर्स के साथ कीमत?

Citroen Basalt Price 2024:- मारुति सुजुकी ने इंडिया के भारतीय बाजार में अपनी पहली SUV स्मार्ट कार लॉन्च कर दी है तथा इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए बताई जा रही है। इस प्रकार ये गाड़ी देश की सबसे सस्ती तथा बेहतरीन SUV बन गई है अभी, तक कंपनी द्वारा सिट्रों बेसाल्ट के सभी मोडलो की आधिकारिक कीमतें का खुलासा सामने नहीं आया हैं।

सुजुकी कंपनी जल्द ही अपनी इन गाड़ियों पर से सस्पेंस खत्म करेगी। हालांकि, अगर आप इस साल अपने घर के लिए तथा अपनी फैमिली के लिए अच्छे दामों में कार देख रहे हैं तो यह इश्तहार आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है कंपनी अपनी सिट्रोन बेसाल्ट को भारत में 3 वैरिएंट में लॉन्च करने जा रहा है तथा कंपनी ने अपनी इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए निर्धरित की है।

भारत में इसके मात्र 6 ट्रिम आएंगे। जिसमें पहला ट्रिम 1.2 लीटर नॉर्मल पेट्रोल , दूसरा ट्रिम 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और तीसरा ट्रिम 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल शामिल हैं। इसके टॉप मॉडल की कीमत 13.0 लाख रुपए मात्र होगी। सिट्रॉन बेसाल्ट की डिलीवरी भारत में सितंबर माह से शुरू हो जाएगी अब हमारी टीम आपको उसे गाड़ी की अन्य विशेषताओं के बारे में बताएगी जो कि आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकती है

Citroen Basalt Price 2024

यह भी पढ़े:- खतरनाक फीचर्स के साथ सुजुकी कंपनी भारतीय बाजार में लांच करने जा रही है “Maruti Hustler SUV 2024” जाने इसकी पूर्ण जानकारी तथा कीमत

Citroen Basalt Price 2024 Specifications:-


इस बेसाल्ट गाड़ी का फ्रंट तथा सिट्रोन C3 एयरक्रॉस गाड़ी से काफी मिलता जुलता लगता है, यह गाड़ी अन्य गाड़ियों की अपेक्षा बहुत ज्यादा दमदार है। इसमें समान स्टाइल वाले , शानदार हेडलैंप क्लस्टर, फ्रंट में एयर इनटेक की प्लेसमेंट भी सामान है। सिट्रन बेसाल्ट के डिजाइन साइड से देखने पर साफ हो जाता है, क्योंकि इसमें एक कूप रूफ लाइन है, जो बी पिलर से नीचे की ओर एक इनबिल्ट स्पॉइलर लिप के साथ हाई डेक लिड है। इस गाड़ी में आपको बहुत ही शानदार दिखने वाले 16इंच के शानदार डायमंड कट एलॉय व्हील्स दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े:- खुशखबरी जल्द ही टोयोटा अपनी धांसू गाड़ी “Toyota Innova HyCross 2024” को जल्दी भारत में लॉन्च करेगी, जाने इसकी जबरदस्त खूबियां तथा कीमत

Citroen Basalt Price 2024 Interior:-

Citroen Basalt Price 2024


अगर इस गाड़ी के इंटीरियर की बात की जाए तो इस गाड़ी का इंटीरियर बहुत आश्चर्यजनक बनाया गया है इसका ले आउट C3 एयर क्रॉस जैसा है, इस गाड़ी में आपको शानदार डैशबोर्ड डिजाइन के साथ साथ 10.2 5इंच की सेंट्रल टच डिस्प्ले जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं। एयरक्रॉस के ठीक दूसरी तरफ इसमें आपके लिए 7.0 इंच का बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट टच डिस्प्ले देखने को मिलता है तथा इस गाड़ी में पीछे की सीटों के लिए आपको एडजस्टेबल अंडरथाई स्पॉट है। सिट्रोन में आपको 15 वाट वायर लेस फोन चार्जर और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो तथा एपल कारप्ले के साथ साथ कनेक्टेड कार आधुनिक टेक्नोलॉजी भी दी जा रही है।

Citroen Basalt Price 2024 इंजन पावर:-


कंपनी की इस गाड़ी के अगर इंजन की बात की जाए तो इस गाड़ी में कंपनी की तरफ से इसमें दो पेट्रोल इंजन के दमदार ऑप्शन देखने को मिलते हैं। इसमें पहला इंजन एक नैचुरली एस्पिरेट 1.2 लीटर पेट्रोल का दमदार इंजन है, जो की 81 बीएचपी और 115 एनएम का पावर टॉर्क देता है। कंपनी की यह शानदार गाड़ी आपको 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आपको बाजार में उपलब्ध मिलेगी। सिट्रॉन में आपको 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन देखने को मिलता है, जो की 108 बीएचपी तथा 195 एनएम टर्क के साथ आता है। यह 6 स्पीड मैनुअल के साथ आता है।

Citroen Basalt Price 2024 Colour:-


अगर इस गाड़ी के कलर की बात की जाए तो इस गाड़ी को बहुत सारे अलग अलग कलर ने लॉन्च किया गया है जो कि बहुत ही ज्यादा जबरदस्त लग रहा है अगर इस गाड़ी के कलर की बात की जाए तो यह गाड़ी आपको 5 कलर में देखने को मिलेगी जिसमे आपको पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लेटिनम ग्रे, गार्नेट रेड और कॉस्मो ब्लू जैसे शानदार कलर शामिल हैं।

इस गाड़ी में आपको सफेद और लाल कलर की सन रूफ भी देखने को मिलेगी। जल्द ही आने वाले दिनों में कंपनी अपनी इस गाड़ी के सभी वैरिएंट तथा उनकी कीमतों की घोषणा करने बाला है वही भारत में इस गाड़ी का सीधा मुकाबला टाटा कर्व के साथ साथ मारुति ग्रैंड विटारा तथा होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस जैसी दमदार कार मॉडल से होगा।

Also Read:- खतरनाक फीचर्स के साथ भारत में तहलका मचाने आ रही है शानदार इलेक्ट्रॉनिक साईकिल “SVITCH XE Electric Cycle 2024” जाने इसके अन्य फीचर तथा कीमत !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here