Maruti Brezza CNG Price 2024 :- शानदार माइलेज के साथ भारत में लॉन्च होगी यह स्मार्ट कार, जाने इसके Price, Specifications

Maruti Brezza CNG Price 2024 :- शानदार माइलेज के साथ भारत में लॉन्च होगी यह स्मार्ट कार, जाने इसके Price, Specifications

Maruti Brezza CNG Price 2024 : भारतीय कार बाजार में इन दिनों एक से बड़ के एक नई सीएनजी इंजन कार पावरट्रेन में एसयूवी गाड़ियों का क्रेज चल रहा है। भारतीय बाजार में ये गाड़ियां तगड़े लुक्स के साथ हाई माइलेज दे रही हैं भारतिया मार्केट में ये कम रनिंग कॉस्ट वाली गाड़ियां नई जनरेशन एडवांस फीचर्स के साथ आ रही हैं यही आप इस साल अपने लिए स्मार्ट कार को देख रहे है तो यह कार आपके लिए उपयोगी हो सकती है।

भारतीय बाजार में खास फीचर के साथ एक नई कार आई है जिसको हम Maruti Brezza नाम से जाना जाती है अगर इस कार के इस साल बिक्री के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो जून 2024 में कंपनी ने अपनी इस कार की कुल 13172 यूनिट की सेल हुई है।

यह भी पढ़े :- Renault Duster 2024 :- Renault duster से उठा पर्दा इतनी सारी…

Maruti Brezza CNG Price 2024 :-

Maruti Brezza CNG Price 2024

अगर Maruti Brezza CNG की बात की जाए तो यह गाड़ी 25.51 km/kg तक का माइलेज दे देती है। कंपनी अपनी इस कार में बहुत ही शानदार इलेक्ट्रिक सनरूफ दे रही है जो इस गाड़ी को लग्जरी कार जैसा स्मार्ट लुक देती है। Maruti Brezza CNG कार में आपको ऑटो हेडलैंप और रियर ऑटो सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलती है। इस कार का बेस मॉडल आपको 8.34 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिलता है। इस कार का सीएनजी वर्जन 10.64 लाख रुपये एक्स शोरूम में कीमत में ऑफर किया जा रहा है।

Maruti Brezza CNG Price 2024 Specifications:-

SpecificationDetails
Fuel TypePetrol/CNG
Engine1462 cc
TransmissionManual and Automatic (TC)
Mileage17.38 to 19.89 kmpl
Power102 bhp @ 6000 rpm
Torque136.8 Nm @ 4400 rpm

Maruti Brezza CNG Price 2024 Features:-

Maruti Brezza CNG Price 2024

सुजुकी कंपनी अपनी इस स्मार्ट कार में आपको वायरलेस तथा USB दोनों तरह के चार्जिंग ऑप्शन दे रहा हैं जिससे कारण यह कार हाई क्लास ड्राइव एक्सपीरियंस देती है तथा इस कार में आपको हेड अप डिस्प्ले और 360 डिग्री स्मार्ट कैमरा लेंस दिया गया है, जिससे आप इस कार को आसानी से चला सकते है। यह कार आरामदायक फ्रंट सीट तथा सीट बेल्ट रिमांइडर के साथ ऑफर की जा रही है। कंपनी अपनी इस स्मार्ट कार में आपको ऑटो डे/नाइट रियर विजिबल मिरर दे रही हैं।

इस कार में स्क्रीन टच वायर लेस एंड्रॉइड ऑटो तथा ऐप्पल कारप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। मारुति कंपनी की इस कार को आप टूटी फूटी सड़कों पर आसानी से आरामदायक तरीके से सफर के लिए हैवी सस्पेंशन पावर के साथ दी गई है। ब्रेजा कार में आपको इंजन पुश स्टार्ट और स्टॉप बटन दिया गया है तथा रियर सीट पर आपको एसी वेंट और एंबिएंट इंटीरियर लाइट जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Maruti Brezza CNG Price 2024 Model:-

जल्द ही में कंपनी ने Maruti Suzuki Brezza का नया URBANO Edition लॉन्च किया गया है। इस कार में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है तथा इस कार में आपको 1462 cc हाई पावर इंजन देखने को मिलेगा जो की बहुत ही ज्यादा दमदार है।

कंपनी जल्द ही इस कारो को दो सीएनजी सिलेंडर में ऑफर की जाएगी। कार में आपको 16-इंच के टायर साइज दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाते हैं। कंपनी ने इस कार को फैमिली कार के मतलब से बनाया है तथा यह कार 328 लीटर के बूट स्पेस के साथ आ रही है।

Maruti Brezza CNG Price 2024 Top Speed:-

Maruti Brezza CNG टॉप स्पीड जानकारी के लिए आपको बता दें भारतीय बाजार में इस गाड़ी को टक्कर देने के लिए जल्द ही Tata Nexon CNG कार आने वाली है। टाटा कंपनी की यह कार न्यू जनरेशन के लिए आपको इस गाड़ी में 6 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलेगै तथा इस कार में आपको 180 किलो मीटर पर आवर की टॉप स्पीड जनरेट करने की क्षमता होगी।

फिलहाल बाजार में इस कार का इलेक्ट्रिक और पेट्रोल वर्जन आने बाला है। नेक्सन के इस सीएनजी कार वर्जन में आपको 1.2 लीटर का हाई पावर इंजन मिलेगा तथा इस कार में आपको 10.25 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डुअल कलर इंटीरियर देखने को मिलेगा।

Maruti Brezza CNG Price 2024 Sunroof :-

कंपनी की नेक्सन सीएनजी में आपको स्प्लिट एलईडी हेडलैंप दिए गए है जो इस कार को बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव लुक्स दे रहे है तथा गुप्त सूत्रों के अनुसार नेक्सन CNG में आपको 30 30 किलो के दो सीएनजी सिलेंडर देखने को मिलेंगे। तथा इसके बाद आपको इस गाड़ी में अपना सामान रखने के लिए लगभग 300 लीटर से ज्यादा का बूट स्पेस ऑफर किया गया है तथा कंपनी अपनी इस कार में सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रिक सनरूफ और मानव सेफ्टी के लिए एयरबैग दिए गए है। इस कार में आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिलेगा ।

TATA Nexon CNG Features:-

यह कार हाई स्पीड एंड कार होगी जो कि 16 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल रही है तथा इस कार में आपको डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और आगे की सीट पर चाइल्ड एंकरेज भी दिया जायेगा इस कार के रियर सीट पर आपको बड़ा लेग स्पेस और हेड रूम दिया गया होगा तथा इस स्मार्ट कार में टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील तथा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। जिस कारण यह बहुत पसंद आ रही है लोगो को

Leave a Comment