Nissan X-Trail Launch 2024:- भारत में धमाका मचाने आ रही है यह गाड़ी जाने इसके Price, Specifications

Nissan X-Trail Launch 2024:- भारत में धमाका मचाने आ रही है यह गाड़ी जाने इसके Price, Specifications

Nissan X-Trail Launch 2024:- भारत की स्मार्ट गाड़ी बनाने वाली कंपनी निसान जो की इस साल अगस्त के महीने में इंडिया ने अपनी आधिकारिक तौर पर अपनी एक नई फ्लैगशिप एसयूवी लॉन्च करने जा रही है जिसकी मार्केट में एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail Launch 2024) की बुकिंग शुरू कर दी है निशान के ग्राहक जो की 1 लाख रुपये की टोकन राशि जमा करके तीन-रो वाली इस एसयूवी गाड़ी को बुक कर सकते हैं अगर आप भी इस गाड़ी को लेने की सोच रहे है तो आप भी इस गाड़ी को एक बार देख सकते है क्युकी इस गाड़ी में आपको बहुत सारे नए फीचर दिए जा रहे है

यह भी पढ़े :- Nissan Ariya SUV 2024 :- यह इलैक्ट्रिक कार मार्केट में तहलका…

Nissan X-Trail Launch 2024 Colour:-

Nissan X-Trail Launch 2024

निशान अपनी इस एक्स-ट्रेल स्मार्ट गाड़ी को एक वैरिएंट में लॉन्च कर रही है जो कि तीन अलग अलग रंग में भारत में लॉन्च होने जा रही है इस गाड़ी में आपको – पर्ल व्हाइट, डायमंड ब्लैक और शैंपेन सिल्वर रंग में पेश किया जाएगा यही आप अपने पसंद के कलर में खरीदना चाहते है तो आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए इस गाड़ी को।

Nissan X-Trail Launch 2024 Engine:-

निशान अपनी इस एसयूवी गाड़ी की कीमतों का खुलासा 1 अगस्त, 2024 को करेगा।निसान कंपनी की इस निसान एक्स ट्रेल में आपको 1.5 लीटर के तीन अलग अलग सिलेंडर VCT इंजन मिलता है जो कि CVT गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है इस स्मार्ट गाड़ी में आपको 12 वोल्ट का माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम लगा हुआ है जो कि 160bhp का दमदार पॉवर तथा 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है तथा इस गाड़ी में इन सभी फीचर के अलावा इस गाड़ी में आपको तीन ड्राइव मोड इको तथा स्टैंडर्ड और स्पोर्ट दिए गए हैं.

Nissan X-Trail Launch 2024 Features:-

Nissan X-Trail Launch 2024

अगर इस स्मार्ट गाड़ी के इंटीरियर की बात करें तो X-Trail का केबिन लुक और फीचर्स दोनों बहुत ही दमदर तथा शानदार लुक दे रहा है जिससे इस गाड़ी की सेल और भी ज्यादा होने की संभावना है इस कार में आपको वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट का कंट्रोल, ऑटो डिमिंग IRVM तथा ऑटो होल्ड के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक्स पार्किंग ब्रेक और वायर लेस चार्जर के साथ आपको इस स्मार्ट गाड़ी में 8 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले सिस्टम दिया गया है

इसके अलावा आपको इस स्मार्ट गाड़ी में आपको स्टीयरिंग व्हील लेदर कवर से पूर्ण रूप से ढका हुआ है और डैशबोर्ड पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट रखने के लिए पैनल दिया गया है तथा अन्य स्मार्ट फीचर्स में 360 डिग्री सराउंड शानदार कैमरा, पैनोरमिक सन रूफ तथा फ्रंट की साइड और पार्किंग की साइड आपको रियर सेंसर और कार दुर्घटना से बचने के लिए इसमें सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग और मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल फ्रंट सीट शामिल हैं।

Nissan X-Trail Launch 2024 Price:-

अगर इस स्मार्ट कार की कीमत की बात करी जाए तो इस कर में CBU होने के कारण निसान X-Trail की कीमत लगभग 28 लाख रुपये से 32 लाख रुपये के बीच (एक्स-शोरूम) के बीच रखे जाने की उम्मीद जताई जा रही है इस गाड़ी के लॉन्च होने पर यह गाड़ी इन सभी मॉडल को जैसे टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG ग्लोस्टर, जीप मेरिडियन, हुंडई टक्सन और यहां तक कि यह गाड़ी महिंद्रा XUV700 तथा टाटा सफारी को भी बराबर चुनौती देगी।

कंपनी अपनी स्मार्ट गाड़ी को जल्दी ही बहुत ही कम कीमत में भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है इसमें आपको बहुत सारे नए फीचर्स देखने को मिलेगै तथा इस गाड़ी में सुरक्षा को लेकर बहुत ही ज्यादा ध्यान दिया गया है यह बहुत ही दमदार गाड़ी है इसलिये इसको अपने घर ले जाइये इस सीजन।

Leave a Comment