iPhone 16:- Apple कंपनी जल्द ही अपनी iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है तथा साथ ही साथ एप्पल कंपनी अपने नए iPhone SE मॉडल पर काम कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक आईफोन 16 सीरीज लॉन्च होने के बाद कंपनी अपने अपकमिंग फोन SE मॉडल पर काम करेगा तथा इसमें कई सारे नए बड़े अपग्रेड होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस बार Apple कंपनी अपनी नई 16 सीरीज के iPhone मॉडल की डिजाइन में कई सारे बड़े बदलाव करने जा रहा है जो हम आपको आईफोन SE मॉडल में देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं इस अपकमिंग फोन में क्या खास हो सकता है
यह भी पढ़े:- Redmi Note 15 Pro 5G ने लॉन्च होने से पहले मचाया…
Table of Contents
iPhone SE 4 Design:-
एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि iPhone SE 4 की डिजाइन बहुत ही शानदार है iPhone SE 4 का डिजाइन लुक बिल्कुल नया होगा तथा इस स्मार्ट फोन मे 2024 में लॉन्च होने वाले iPhone 16 सीरीज की तरह ही फ्रंट पर खास आइलैंड नॉच भी मिलेगा। Apple कंपनी काफी लंबे समय से अपने इस SE मॉडल्स की पुराना डिजाइन ही दे रहा है, जिस कारण लोग इस फोन को अब इतना ज्यादा पसंद नही कर रहे है
इसलिए एप्पल कंपनी का डायनामिक आइलैंड नॉच के साथ इस फोन का आना काफी मायने रखता है। तथा इस बार सबसे ज्यादा खास बात यह है कि कम्पनी SE फोन के बैक डिजाइन पर ज्यादा फोकस करेगी लेटेस्ट खबर के माध्यम से पता चला है कि इस फोन का बैक डिजाइन iPhone 16 जैसा देखने को मिलेगा ।
iPhone 16 पावरफुल चिपसेट:-
iPhone SE 4 में iPhone 14 फोन की तरह बड़ी डिस्प्ले और बड़ा मॉडल देखने को मिलेगा एप्पल अपने इस SE मॉडल में फोन की सुरक्षा के लिए फेस आईडी तकनीक ला रहा है सूत्रों के मुताबिक इस फोन में आपको A15 या A16 चिप भी मिल सकता है जिससे आप इस फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते है ।
यह भी सुनने में आ रहा है कि यह फोन कम कीमत में कई स्मार्टफोन को टक्कर देने बाला है। Apple की यह SE सीरीज कम पैसे में स्मार्ट फीचर देने के लिए पहचानी जाती है लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह इतनी पॉपुलर नहीं हो रही है। लेकिन इस बार iPhone SE 4 का प्राइस भारत में 40 हजार रुपये से शुरू हो सकता है यह Apple कंपनी का सबसे सस्ता तथा स्मार्ट iPhone माना जाता है। लेकिन इस फोन में आपको पहले की अपेक्षा इस बार ज्यादा नए नए फीचर देखने को मिल सकते है
iPhone 16 Camera:-
Apple ने पिछले वर्ष iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया था जिसके साथ एप्पल ने USB C को अपनाया है इसका mtlb यह है की iphone 15 के बाद सभी फोन में आपको फोन चार्ज करने के लिए यूएसबी C पोर्ट मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक यह पता चला है की Apple SE 4 को डुअल कैमरा सिस्टम में अपग्रेड करने बाला है लेकिन अभी इस चीज की संभावना बहुत कम है लेकिन अभी इस बात की पुष्टि कंपनी ने नही की है अगर इस बात संबंधित और जानकारी मिलती है तो हमारी टीम आ तक पहुंचाएगी
लेकिन एप्पल कंपनी इसकी जगह 48MP शानदार कैमरा को पेश करेगी। इन सभी अपग्रेड के साथ एप्पल का यह फोन गेम चेंजर साबित हो सकता है लेकिन सूत्रों के मुताबिक अभी इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि कंपनी इस फोन को कब लॉन्च करेगी। लेकिन सूत्रों के मुताबिक ऐसा मानना है की यह फोन इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो जायेगा। जल्दी ही लॉन्च होने बाला है भारत में।