OnePlus Pad 2 :- भारी डिस्काउंट के साथ भारत में लॉन्च होगा स्मार्टपैड, जाने इसके Price, specifications, Processor

OnePlus Pad 2 :- भारी डिस्काउंट के साथ भारत में लॉन्च होगा स्मार्टपैड, जाने इसके Price, specifications, Processor

OnePlus Pad 2 : यदि आप अपने लिए एक स्मार्ट पैड की तलाश कर रहे हैं तथा आप अपने पैड में नए-नए फीचर्स को चाहते हैं तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपके लिए एक नया पैड लेकर आए हैं वनप्लस द्वारा इस पैड को अभी इटली में लॉन्च किया गया है जल्द ही इस पैड को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा पैड संबंधित अधिक जानकारी हमारी टीम द्वारा आपको नीचे दी गई है अगर आप इस पैड के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल से अंत तक जुड़े रहिए

OnePlus Pad 2 Display:-

वनप्लस अपने इस स्मार्ट पैड में आपको बहुत ही शानदार डिस्प्ले दे रहा है जिसकी सहायता से आप अपने मनपसंद नाटक तथा गेम को बड़ी स्क्रीन पर आसानी से खेल सकते हैं तथा इस स्मार्ट पैड में आपको बिलकुल नेचुरल कलर देखने को मिलेंगे इस डिस्प्ले को बहुत ही आधुनिक तकनीकी से बनाया गया है यदि आप गेम खेलने का शौक रखते हैं तो यह पैड आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है

क्योंकि इस पैड में आपको बहुत बड़ी स्क्रीन देखने को मिलेगी कंपनी अपने इस स्मार्ट पैड में आपको 12.1 इंच का 3K LCD डिस्प्ले दे रहा है इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 3,000 x 2,120 पिक्सल है तथा इस पैड की पीक ब्राइटनेस 900 निट्स है वनप्लस अपने इस टैबलेट को ऑपरेट करने के लिए पैड में Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है।

OnePlus Pad 2

OnePlus Pad Specifications:-

वनप्लस द्वारा निकाला गया यह पैड बहुत ही शानदार क्वालिटी के साथ मार्केट में पेश किया गया है इस पैड की सहायता से आप अपने सभी कामों को बड़ी स्क्रीन पर आसानी से कर सकते हैं आपको इस पैड में आपको बहुत ही शानदार प्रोसेसर ,कैमरा तथा डिस्प्ले दिया जा रहा है जो कि आपके सारे कामों को आसान तरीके से पूरा करवा सकता है

इस पैड की डिजाइन बहुत ही शानदार तथा यूनिक बनाई गई है इस स्मार्ट पैड में आपको डॉल्बी विजन सपोर्ट तथा 6-स्पीकर का शानदार सेटअप दिया जा रहा है वनप्लस पैड 2 में आपको नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट का दमदार प्रोसेसर दिया जा रहा है जो ग्राफिक्स इंटेंसिव टास्क को हैंडल करने ने सहायता करता है तथा एड्रेनो 750 GPU को सपोर्ट करता है.

OnePlus Pad 2 RAM and Storage :-

इस स्मार्ट पैड में आपको बहुत ही शानदार रैम तथा स्टोरेज देखने को मिलेगा कंपनी अपने इस स्मार्ट पैड में आपको काफी अच्छी क्वालिटी का रैम तथा प्रोसेसर दे रहा है इसकी सहायता से आप अपने इस स्मार्ट पैड को बहुत ही आसानी से चला सकते हैं तथा इसका इंजॉय ले सकते हैं क्योंकि इस स्मार्ट पैड में आपको बहुत ही लाजवाब रैम तथा स्टोरेज दिया जा रहा है जिससे कि आप अपने ज्यादा से ज्यादा तस्वीर तथा वीडियो को इस स्मार्ट पैड में एकत्र कर सकेंगै कंपनी अपने स्मार्ट पैड मे आपको 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दे रहा है

OnePlus Pad 2 Camera:-

कंपनी अपने इस स्मार्ट पैड में आपको बहुत ही शानदार कैमरा दे रहा है क्योंकि यह कैमरा बहुत ही शानदार लेंस द्वारा बनाया गया है कैमरे के लेंस की सहायता से आप अपने आसपास की सभी हसीन तस्वीरें को अच्छी क्वालिटी में अपने इस स्मार्ट पैड में एकत्र कर सकते हैं अगर आपको फोटोग्राफी लाइफ में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह आईपैड आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी हो सकता है

क्योंकि इस स्मार्ट पैड में आपको कंपनी की तरफ से 13MP का सिंगल शूटर तथा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस पैड में आपको 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है. वनप्लस के इस स्मार्ट पैड के रियर कैमरे से 4k 30fps तक वीडियो शूट और फ्रंट कैमरे से 1080p 30fps तक वीडियो शूट कर सकते है.

OnePlus Pad 2 Keyboard:-

वनप्लस अपने इस स्मार्ट पैड मैं बहुत ही शानदार नए फीचर दे रहा है जैसा कि आप सभी को पता है वनप्लस अपने इस पैड में बहुत ही शानदार कीपैड दे रहा है जो की बहुत ज्यादा स्मूद चलता है यदि आप अपने इस पैड में और भी अच्छा कीबोर्ड लगवाना चाहते है तो आपको अलग से पैसे खर्च करने होंगे।

OnePlus Pad 2 Battery:-

कंपनी अपने स्मार्ट पैड में बहुत शानदार तथा दमदार बैटरी दे रही है इस बैटरी की सहायता से आप अपने इस स्मार्ट पैड को बहुत ही लंबे समय तक चला सकते हैं क्योंकि इस बैटरी का बैकअप बहुत ही शानदार है कंपनी का ऐसा कहना है कि अगर आप इस बैटरी को एक बार चार्ज कर लेते हैं

तो इस बैटरी की सहायता से आप पूरे दिन ऐसे स्मार्ट पैड को चला सकते हैं बिना किसी रूकावट के कंपनी अपने स्मार्ट पैड में आपको 9,510 mAh की बड़ी बैटरी है तथा यह बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 67W SUPERVOOC का फास्ट चार्जर भी मिलेगा और वनप्लस का यह कहना है कि टैबलेट को पूरा चार्ज करने के लिए आपको सिर्फ 81 मिनट का समय लग सकता है।

OnePlus Pad 2 Price:-

वनप्लस अपने ऐसे स्मार्ट पैड को अलग-अलग रैम तथा स्टोरेज में लॉन्च करने जा रही है इसके कीमत अलग-अलग निर्धारित की गई है जैसा कि आप सभी को पता है कि यह कंपनी अपने प्रोडक्ट में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ती है जिस कारण इसका मार्केट में इतना ज्यादा वैल्यू है कंपनी अपने ऐसे स्मार्ट पेड को जिसमें (8GB रैम/128GB स्टोरेज) के लिए 39,999 रुपये निर्धारित किए गए और (12GB रैम और 256GB स्टोरेज) के लिए कंपनी ने 42,999 रुपये निर्धारित किए हैं अगर आप अपने इस स्मार्ट पैड में स्मार्ट कीपैड लगवाना चाहते हैं

तो आपको इस टैबलेट के कीमत से हटके 8,499 रुपये और देने होगे इस टैबलेट को आप अमेजन और वनप्लस की वेबसाइट की साइट पे जाकर खरीद सकता है और इसका लुफ्त उठाये

OnePlus Pad 2 Specifications:-

CategorySpecification
LaunchAnnounced: July 16, 2024; Expected Release: August 01, 2024
BodyDimensions: 268.7 x 195.1 x 6.5 mm; Weight: 584 g
BuildGlass front, aluminum back, aluminum frame
SIMNo SIM; Stylus support
DisplayType: IPS LCD, 144Hz, Dolby Vision, HDR10+, 600 nits (typ), 900 nits (peak)
Display Size12.1 inches (~84.9% screen-to-body ratio)
Resolution2120 x 3000 pixels (~304 ppi density)
OSAndroid 14, OxygenOS 14.1
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm)
CPUOcta-core (1×3.3 GHz Cortex-X4 & 3×3.2 GHz Cortex-A720 & 2×3.0 GHz Cortex-A720 & 2×2.3 GHz Cortex-A520)
GPUAdreno 750
MemoryInternal: 128GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM
Card SlotNo
Main Camera13 MP (wide)
Camera FeaturesLED flash
Main Camera Video4K@30fps, 1080p@30fps, gyro-EIS
Selfie Camera8 MP (wide)
Selfie Camera Video1080p@30fps, gyro-EIS
SoundStereo speakers (6 speakers); 24-bit/192kHz Hi-Res audio
3.5mm JackNo
CommsWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6/7, Bluetooth 5.4, USB Type-C 3.2
NFCNFC (data sharing only)
PositioningNo
RadioNo
Battery9510 mAh, non-removable
Charging67W wired, 64% in 30 min, 100% in 81 min (advertised)
MiscColors: Nimbus Gray

Leave a Comment