HMD Skyline 5G:- अपना स्मार्टफोन जल्दी ही भारत में लॉन्च करने जा रहा है यह स्मार्टफोन बहुत सारे नए-नए फीचर से भरा हुआ है इस स्मार्टफोन में आपको दमदार प्रोसेसर, हाई क्वालिटी कैमरा तथा बेहतरीन डिजाइन कंपनी दे रही है सूत्रों के माध्यम से और भी सारे बहुत इसके फीचर का पता चला है जो कि आपको नीचे बताये गये है यदि आप भी 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं
तो यह फोन आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकता है तथा इस फोन का कैमरा आपकी फोटोग्राफी लाइफ को और भी ज्यादा हसीन बना देगा इस फोन की डिजाइन को देखते हुए आपको अपने पुराने समय के नोकिया फोन की याद आ सकती है क्योंकि कंपनी अपने से स्मार्टफोन को नोकिया की डिजाइन दे रहा है कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को भारत में 25 जुलाई को लॉन्च करने जा रहा है.
Table of Contents
HMD Skyline Price:-
कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को भारत में जल्द से जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है क्योंकि इस फोन की भारत में बहुत ही ज्यादा मांग बढ़ रही है कंपनी अपने ग्राहकों के लिए इस फोन को भारत में इसी साल लॉन्च कर सकता है क्योंकि कंपनी अपने ग्राहकों को और ज्यादा इंतजार नहीं करवा सकता है यह फोन बहुत ही ज्यादा आधुनिक तकनीक के आधार पर बना हुआ है फोन में आपको बहुत सारे नए-नए फीचर्स देखने को मिलेंगे जो की आधुनिक तरीके के हिसाब से काम करेंगे इस फोन में आपको काफी दमदार प्रोसेसर देखने को मिलेगा
जैसा कि आप सभी को पता है इस स्मार्टफोन में आपको बहुत सारे नए-नए फीचर दिए जा रहे हैं अब इसकी कीमत की बात कर ली जाए तो कंपनी अपने स्मार्टफोन (8GB रैम 128GB स्टोरेज) की कीमत लगभग 45,620 रुपये तथा (12GB रैम 256GB स्टोरेज) फोन की कीमत लगभग 54,765 रुपये निर्धारित की है कंपनी अपने स्मार्टफोन को गुलाबी तथा ब्लैक कलर में लॉन्च करेगी।HMD Skyline डिजाइन :- कंपनी अपने स्मार्टफोन को बहुत ही
शानदार डिजाइन में लॉन्च करेगा फोन की डिजाइन कुछ कुछ नोकिया फोन के पुराने मॉडल से मेल खाएगी। कंपनी अपने स्मार्टफोन को बहुत ही अच्छी तरीके से बना रही है इस स्मार्टफोन को हाथ में पकड़ना काफी आसान है क्योंकि इस स्मार्टफोन का वजन तथा डिजाइन काफी बेहतरीन बनाई गई है।
HMD Skyline Display:-
HMD Skyline अपने इस स्मार्टफोन में बहुत ही शानदार डिस्प्ले दे रहा है इस डिस्प्ले की सहायता से आप अपने मनपसंद वीडियो को बहुत ही अच्छी क्वालिटी में देख सकते हैं तथा अगर आप गेम खेलने में ज्यादा रुचि रखते हैं तो यह फोन आपके लिए बहुत ही ज्यादा आरामदायक हो सकता है क्योंकि इस स्मार्टफोन में आपको बहुत ही अच्छा और फास्ट प्रोसेसर दिया जा रहा है जो आपकी गेम खेलने में बहुत ही मदद करेगा इस स्मार्टफोन में कंपनी 6.5 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दे रहा है।
जिसका 144Hz रिफ्रेश रेट तथा 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है तथा डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इस फोन में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ दिया जाता है.बैक कवर: कंपनी अपने से स्मार्टफोन में आपको बहुत ही अच्छी क्वालिटी का बैक कवर दे रहा है यदि आपका फोन आपके हाथ से छूटकर जमीन पर गिर जाता है तो इस कर के माध्यम से आपका फोन को कोई भी हानि नहीं पहुंचेगी ना ही आपका फोन खराब क्योंकि यह खबर बहुत ही लचीला बनाया गया है जो आपके मोबाइल को टूटने फूटने से बचाएगा
HMD Skyline Processor:-
कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में बहुत ही शानदार प्रोसेसर दे रहा है प्रोसेसर के माध्यम से आप अपने स्मार्टफोन के सारे फीचर को बहुत आसानी से उपयोग कर सकते हैं यदि आप गेम को ज्यादा खेलते हैं तो यह फोन आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है क्योंकि इस फोन का प्रोसेसर आपकी गेमिंग लाइफ को बहुत आसान बनाएगा प्रोसेसर के माध्यम से आपका फोन कभी भी हैंग नहीं करेगा ना ही इसको चलाने में कभी दिक्कत आएगी कंपनी अपने स्मार्टफोन में आपको एड्रेनो 710 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 का दमदार प्रोसेसर दे रहा है इस स्मार्टफोन में आपको बहुत ही दमदार रैम दे रहा है इस फोन में आपको 12GB तक रैम 256GB स्टोरेज मिलेगा।
HMD Skyline Camera:-
स्मार्टफोन में आपको बहुत ही अच्छी क्वालिटी के कैमरे दिए जाएंगे कैमरा की सहायता से आप अपने आसपास कीजिए हसीन पलों को इस कमरे की माध्यम से अपने मोबाइल में इकट्ठा कर सकेंगे तथा इस स्मार्टफोन के कैमरे बहुत ही हाई क्वालिटी के मिलेंगे जिससे कि आप दूर की वस्तु को अच्छी क्वालिटी में ले सकते हैं तथा आप अपनी फोटोग्राफी लाइफ को एक अलग ही लेवल पर इंजॉय कर सकेंगे
कंपनी अपने से स्मार्टफोन में आपको OIS के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा तथा 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा दे रहा है. स्मार्टफोन के माध्यम से आप अपने हाई क्वालिटी पिक्चर को ले सकते हैं कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में आपको वीडियो कॉलिंग तथा सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दे रहा है एक बार इस फ़ोन को जरूर एक बार देखे
HMD Skyline Battery:-
इस स्मार्ट फोन में आपको बहुत ही शानदार बैटरी देखने को मिलेगी इस बैटरी का बैकअप बहुत ही शानदार है यह बैटरी पूर्ण रूप से लिथियम द्वारा बनाई गई है तथा इस स्मार्टफोन में आपको बहुत ही अच्छी क्वालिटी का चार्जर दिया जाएगा जिससे कि आपका फोन कम से कम समय में फुल चार्ज हो जाए इस फोन की बैटरी की यह भी खासियत है कि इसको एक बार चार्ज करने के बाद आप बिना किसी रूकावट के उसे पूरा दिन चला सकते हो क्योंकि कंपनी अपनी स्मार्टफोन में आपको 4600mAh की दमदार बैटरी दे रहा है तथा इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी आपको 33W वायर्ड वायरलेस चार्जर दे रही है।
HMD Skyline Specifications:-
Category | Specification |
---|---|
Launch | Announced: July 18, 2024; Released: July 19, 2024 |
Body | Dimensions: 159.8 x 76 x 8.9 mm; Weight: 209.5 g |
Build | Glass front (Gorilla Glass 3), aluminum frame, glass back |
SIM | Nano-SIM, eSIM; IP54 dust and splash resistant; Repair-it-yourself capable |
Display | Type: P-OLED, 144Hz, 1000 nits (peak), HDR10 |
Display Size | 6.55 inches (~85.3% screen-to-body ratio) |
Resolution | 1080 x 2400 pixels (~402 ppi density) |
Protection | Corning Gorilla Glass 3 |
OS | Android 14, up to 2 major Android upgrades |
Chipset | Qualcomm SM7435-AB Snapdragon 7s Gen 2 (4 nm) |
CPU | Octa-core (4×2.40 GHz Cortex-A78 & 4×1.95 GHz Cortex-A55) |
GPU | Adreno 710 |
Memory | Internal: 128GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM |
Card Slot | microSDXC |
Main Camera | Triple: 108 MP (wide), 50 MP (telephoto), 13 MP (ultrawide) |
Camera Features | LED flash, HDR |
Main Camera Video | 4K@30fps, 1080p@30fps, gyro-EIS |
Selfie Camera | 50 MP (wide), AF |
Selfie Camera Video | 1080p@30fps |
Sound | Stereo speakers; 3.5mm jack |
Comms | Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6e, Bluetooth 5.2, NFC, USB Type-C 2.0 |
Positioning | GPS (L1+L5), GALILEO, GLONASS, BDS |
Battery | 4600 mAh, non-removable, user replaceable |
Charging | 33W wired, 15W wireless, 5W reverse wireless |
Misc | Colors: Neon Pink, Twisted Black; Price: €549.00 |