Ola Roadster Bike 2024, 560km रेंज के साथ ओला ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक सीरीज, जाने इसकी कीमत तथा रेंज

Ola Roadster Bike 2024, 560km रेंज के साथ ओला ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक सीरीज, जाने इसकी कीमत तथा रेंज

Ola Roadster Bike 2024: भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक बाइक तथा स्कूटर निर्माता कंपनी ओला ने अपनी दमदार इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster Bike 2024 को लॉन्च कर दिया है ओला कंपनी की यह सर्वप्रथम इलेक्ट्रिक बाइक Roadster है जो की बहुत ही ज्यादा दमदार तरीके से लॉन्च की गई है. ओला ने अपनी इस बाइक को तीन अलग अलग संस्करण में पेश किए हैं, जिसमें आपको रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो जैसे दमदार मॉडल शामिल हैं।

Ola Roadster Electric Bike 2024 Features

देश की सबसे बड़ी सर्वप्रथम इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला ने अपने प्रिय ग्राहकों के लिए आखिरकार इतने लंबे अरसे के बाद भारतीय बाजार में अपनी पहली दमदार इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल Ola Roadster Bike 2024 को आखिरकार लॉन्च कर दिया है. ये बाइक आपको भारत मात्र तीन संस्करण रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो जैसे दमदार मॉडल पेश किए गए है. ओला के ये सभी वेरिएंट आपको अलग अलग बैटरी के साथ देखने को मिलेंगे। ओला के इस बाइक सीरीज का बेस मॉडल यानी कि Ola Roadster Bike 2024 की सुरुवती कीमत मात्र 74,999 रुपये निर्धारित की गई है.

Ola Roadster Bike 2024 कीमत

जैसा कि आप सभी को पता है की भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर निर्माता कंपनी ने इस बार अपनी पहली बाइक को लॉन्च किया है जो की बहुत ही ज्यादा दमदार है इस बाइक को ओला ने तीन संस्करणों में लॉन्च किया है इन तीनो संस्करणों में आपको दमदार बैटरी पैक क्रमश 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh दिया जा रहा है. इन सभी मॉडल की बेंगलुरु में कीमत क्रमश: 74,999 रुपये, 84,999 रुपये तथा 99,999 रुपये बताई जा रही है.

यह भी पढ़े :- खुशखबरी! Honda कंपनी जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए Honda Electric Cycle 2024 को लॉन्च करने जा रहा है, जाने इसकी रेंज तथा कीमत, फीचर्स

Ola Roadster Bike 2024 कीमत

वही दूसरी तरह इसके बीच वाले मॉडल Roadster को भी 3 अलग अलग बैटरी पावर के साथ लॉन्च किया गया है जिसमे बैटरी पावर क्रमश 3 kWh, 4.5 kWh और 6 kWh के तीन अलग दमदार बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है. जिनकी बेंगलुरु मार्केट में कीमत 1,04,999 रुपये, 1,19,999 रुपये और 1,39,999 रुपये निर्धारित की गई है.

Ola Roadster Pro Price

इसके बाद ओला का सबसे दमदार वेरिएंट यानी की Roadster Pro की बात की जाए तो इस मॉडल को कंपनी ने सिर्फ दो बैटरी के साथ भारत में लॉन्च किया है जो कि 8 kWh और 16 kWh पावर की दमदार बैटरी है. इस बाइक की कीमत बेंगलुरु मार्केट में 1,99,999 रुपये और 2,49,999 रुपये निर्धारित की गई है.

Ola Electric Bike 2024 रेंज


कंपनी ने अपनी इस दमदार इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster X में आपको काफी दमदार बैटरी भी दी है जिससे की यह बाइक ज्यादा से ज्यादा रेंज तय कर सके इस बाइक को बनाना ओला कंपनी का ड्रीम प्रोजेक्ट था इस बाइक का लुक तथा डिजाइन भी काफी ज्यादा मनमोहक है जिससे लोग इसको ज्यादा पसंद कर रहे है. अगर ओला Roadster के टॉप संस्करण की बात की जाये जो की आपको 4.5 kWh बैटरी के साथ मिलता है वह एक बार चार्ज में 200 किमी की दूरी तय करता है. इस संस्करण की टॉप स्पीड 124 किमी/घंटा बताई गई है.

अगर इसके दूसरे संस्करण Ola Roadster की बात की जाए जो की आपको भारतीय बाजार में 6 kWh की दमदार बैटरी के साथ मिलेगा यह संस्करण सिंगल चार्ज में आपको 248 किमी की दूरी तय करके देती है. इस मॉडल की टॉप स्पीड 126 किमी/घंटा बताई गईं है. ओला की रोडस्टर एक्स में कंपनी द्वारा 11 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दी जा रही है

इसके बाद अगर Ola Roadster Pro की बैटरी तथा रेंज की बात की जाए तो इस संस्करण में आपको 16 kWh की दमदार बैटरी पैक दिया जा रहा है क्युकी यह ओला की सबसे अच्छी रेंज बाली बाइक है जो की एक बार चार्ज पर आपको 579 किमी तक का शानदार ड्राइविंग रेंज देने में आराम से सक्षम है. ओला की इस दमदार बाइक में आपको 52 kW का दमदार इलेक्ट्रिक मोटर दिया जा रहा है जो कि 105Nm का टॉर्क जेनरेट करने में आराम से सक्षम है. कंपनी द्वारा इसकी टॉप स्पीड को 194 किमी/घंटा बताया गया है. ये मॉडल मात्रा 1.6 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार आसानी से पकड़ सकती है.

Ola Electric Motorcycle फीचर्स


अगर इस गाड़ी के फीचर्स की बात की जाए तो आपको इसके पहले संस्करण Roadster X में 4.3 इंच का स्क्रीन दिया गया है जिस पर आप अपनी बाइक की सभी प्रतिक्रिया को आसानी से देख सकते है. इस गाड़ी में आपको ओला मैप्स नेविगेशन, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, जैसे डिजिटल फीचर्स दिए गए हैं. इस शानदार बाइक को आप अपने फोन में ओला इलेक्ट्रिक एप से भी चला सकते है।

ओला Roadster के दूसरे मॉडल में कुछ ज्यादा स्मार्ट फीचर्स को शामिल किया गया है जैसे की इसमें आपको 4 ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं तथा 6.8 इंच का बहुत बड़ा टच स्क्रीन डिस्प्ले भी दिया गया है और अधिक फीचर जानने के लिए आपको इसकी आधिकारिक साइट पर जाके देखे।

Leave a Comment